हरदोई पहुंचे भाजपा सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप,बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
हरदोई पहुंचे भाजपा सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप,बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में विकलांग एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के स्वतन्त्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप आज हरदोई पहुंचे, हरदोई के PWD गेस्ट हाउस पहुंच कर नरेन्द्र कश्यप ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, साथ ही पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। पत्रकारों से बात करते हुए नरेन्द्र कश्यप ने सपा कांग्रेस सहित विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, वहीं बिहार चुनाव में तेजस्वी के SIR मुद्दे पर दिए गए चुनाव बायकॉट के बयान पर किया पलटवार। साथ ही अखिलेश यादव द्वारा मस्जिद में बैठक करने और डिंपल यादव के मस्जिद में घुसने पर मौलाना के एतराज पर बोले मंत्री नरेंद्र कश्यप।
बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा SIR मुद्दे पर दिए गए चुनाव आयोग के बायकॉट वाले बयान पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विपक्ष पर निशाना साधा वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हमारे देश की एक संस्था है जिसने भारत के लोकतंत्र पर अनेकों चुनाव कराकर वैश्विक स्तर पर अपनी अहमियत को दर्शाया है, लेकिन इंडी गठबंधन को जब अपनी हार का अंदाजा होता है तो इनकी नियति बन गई है चुनाव आयोग और उसकी प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करने की और पुलिस को सरकार का बताने का ये विपक्ष में जो हलचल देखी जा रही है, ये हताशा इसलिए है क्योंकि भाजपा और NDA की पूर्ण बहुमत से सरकार विहार में भी बनने जा रही है, जिसके चलते RJD कांग्रेस सहित उनके घटक दलों में खलबली है। केन्द्र सरकार सहित उत्तर प्रदेश और बाकी कई राज्यों की तरह ही बिहार में भी पहली पसंद NDA और भाजपा ही है।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दिया अखिलेश यादव का मस्जिद में बैठ कर मीटिंग करना इसी बात का प्रमाण है कि वह अभी भी अपनी पुरानी प्रवृत्ति को नहीं छोड़ रहे हैं देश और प्रदेश के लोगों ने ये मान लिया है कि अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश की सियासत में बढ़ावा देने का मतलब है कि फिर से प्रदेश में अशांति फैलाना और दंगों को बुलावा देना होगा, 2027 में फिर से उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। अखिलेश की मस्जिद मीटिंग भी काम नहीं आएगी।
AIMIM द्वारा कांवड़ियों पर दिए गए विवादित बयान पर बोले मंत्री बहुत सारे लोग अभी भी ऐसे हैं जो सनातन धर्म के विस्तार और सम्मान से उनको पीड़ा होती है उनको कष्ट होता है नहीं होना चाहिए हिंदुस्तान में 100 करोड़ से ज्यादा हिंदू रहते हैं 5 करोड़ से ज्यादा शिव भक्त कंवर लाते हैं उसे कावड़ यात्रा में कुछ दूसरे धर्म के लोग नाम बदलकर जब दान पैदा करने की कोशिश करते हैं यह बातें उजागर हुई है अभी तीन-चार दिन पहले मेरठ में शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा करने के बाद संकेत दिया था की कावड़ यात्रा के बाद ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा उनके पोस्टर लगाए जाएंगे दंडित किया जाएगा जिन लोगों ने कावड़ यात्रा में व्यवधान पैदा किया या करने की कोशिश की है कांवड़ यात्रा से पहले भी देश और दुनिया ने देखा एक मुस्लिम व्यक्ति हिंदू नाम से ढाबा चलाता है एक मुस्लिम व्यक्ति हिंदू बनकर ढाबे पर काम करता है यह इस बात का संकेत है इशारा है कि बहुत सारे लोग हैं जिनको सनातनियों के धर्म और विचार पसंद नहीं है वह तरह-तरह के विरोध के तरीके निकालते हैं मुख्यमंत्री योगी ने सभी धर्म का विचार और सम्मान रखने की प्रतिबद्धता है खासकर योगी आदित्यनाथ ने सभी कांवरियों को स्वस्थ किया है कि किसी की यात्रा को खंडित नहीं होने दिया जाएगा