पड़ोसियों द्वारा महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,महिला पर चार लोगों ने किया हमला, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
पड़ोसियों द्वारा महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,महिला पर चार लोगों ने किया हमला, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पाट कुंआ गांव में पड़ोसियों द्वारा एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां सीमा देवी और उनके बेटे श्याम शर्मा पर चार लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोगों को महिला के थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। घटना के बाद पीड़िता सीमा देवी ने कोतवाली देहात में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने पड़ोसी राजीव और तीन अन्य लोगों पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने धारा 115(2)/352/351(3)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राजीव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।