प्रमुख पति मटेरियल सप्लायर, देवरानी कर रही ठेकेदारी, कांग्रेस ने की रिकवरी की मांग
प्रमुख पति मटेरियल सप्लायर, देवरानी कर रही ठेकेदारी, कांग्रेस ने की रिकवरी की मांग
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की क्षेत्र पंचायतों शाहाबाद एवं टोंडरपुर में जम कर सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। टोंडरपुर विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख के पति की फर्म विकास कार्यों में ईंट व अन्य निर्माण सामग्री सप्लाई कर रही है। वहीं ब्लॉक प्रमुख की देवरानी के नाम से रजिस्टर्ड फर्म ने लाखों रुपये के विकास कार्य करवा दिए।
कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्र पंचायतों में की जा रही गड़बड़ियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा स्थानीय निकाय एवं पंचायत लेखा परीक्षा विभाग की ओर से ऑडिट आपत्ति में ब्लॉक प्रमुख, तत्कालीन खंड विकास अधिकारी, लेखाकार एवं अन्य जिम्मेदारों से लगभग तीन करोड़ रुपयों की रिकवरी की सिफारिश की गई है पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। कांग्रेस नेता ने बताया क्षेत्र पंचायत में जय बाला जी ट्रेडर्स फर्म ब्लॉक प्रमुख के पति रामबाबू के नाम से दर्ज है, उन्होंने क्षेत्र पंचायत के कार्यों में 30 लाख रुपये से अधिक कीमत की ईंट सप्लाई की हैं। 33 लाख रुपये के वॉटर कूलर एवं एलईडी लाइट लगाई गई हैं। कुल एक करोड़ 25 लाख से अधिक के कार्य बिना जिलाधिकारी की अनुमति के टुकड़ों में तोड़ कर करवा दिए गए हैं। जिस पर आपत्ति जताते हुए ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ का उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में मेसर्स प्रीतू त्रिवेदी जो ब्लॉक प्रमुख नीतू त्रिवेदी की देवरानी प्रीतू त्रिवेदी की फर्म ने क्षेत्र पंचायत में एक करोड़ रुपये से अधिक के काम करवा दिए। जबकि शासनादेश के अनुसार ब्लॉक प्रमुख के परिवार का कोई व्यक्ति न ही काम करवा सकता है , न ही उसके नाम से रजिस्टर्ड फर्म सामग्री सप्लाई कर सकती है। कांग्रेस नेता ने आगमपुर पुलिया बनवाए जाने की मांग की। विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भाजपा की मदद न करने वाले ग्राम प्रधानों के विरुद्ध जान बूझ कर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई एवं दर्ज करवाए गए मुकदमों को लेकर भी जिला प्रशासन एवं भाजपा पर निशाना साधा। जवाब दो हिसाब दो के नारों के साथ प्रदर्शन में जमील अहमद अंसारी, निर्भान सिंह यादव, साधू सिंह, अनिल कुमार, अजहर खान, सत्तार खान, अरुण कुमार, शकील खान, सुधीर मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, सुहैल खान, शैलेंद्र कुमार आदि रहे।