मुगलापुर गांव में किसान की हत्या, गला रेतकर उतारा मौत के घाट
मुगलापुर गांव में किसान की हत्या, गला रेतकर उतारा मौत के घाट
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र के मुगलापुर गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव निवासी 56 वर्षीय किसान राजकुमार सिंह की उनके ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी तब हुई जब ग्रामीणों ने उनके घर के दरवाजे के बाहर खून बहता देखा और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा तो राजकुमार सिंह का शव घर के अंदर चारपाई के नीचे खून से लथपथ पड़ा मिला। उनका गला तेज धारदार हथियार से काटा गया था। मृतक घर में अकेले रहते थे और खेती-किसानी का कार्य करते थे। उनका एक भाई नोएडा में अपने परिवार के साथ रहता है।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह और सीओ सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ जारी है।
गांव में हत्या की इस वारदात से दहशत फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।