Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 23 July 2025

हरदोई में इलाज न मिलने से बच्ची की मौत, मेडिकल कॉलेज गेट पर परिजनों ने किया हंगामा

हरदोई में इलाज न मिलने से बच्ची की मौत, मेडिकल कॉलेज गेट पर परिजनों ने किया हंगामा

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र के पसनेर गांव की रहने वाली 9 वर्षीय झमा, पुत्री जितेंद्र, को शाम को सांप ने काट लिया। परिजन तत्काल बच्ची को बिलग्राम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लेकर पहुंचे, लेकिन परिजनों का आरोप है कि वहां करीब डेढ़ घंटे तक कोई प्रभावी इलाज नहीं किया गया और फिर उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।


बच्ची के पिता जितेंद्र ने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद भी डॉक्टरों ने झमा को भर्ती नहीं किया और इलाज में लापरवाही बरती गई। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टाफ अन्य कार्यों में व्यस्त रहा और समय रहते उपचार न मिलने के कारण बच्ची की मौत हो गई।


इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और मेडिकल कॉलेज के गेट पर बच्ची के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों की मांग थी कि डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।


मौके पर सीओ सिटी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।


बच्ची की मौत से गांव और परिजनों में गहरा शोक है। यह घटना सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है।


सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।

© Media Writers. All Rights Reserved.