ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मारपीट का भी आरोप
ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मारपीट का भी आरोप
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जनपद के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के कुइया गांव के पास सोमवार को देर रात कांवरियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान वैभव तिवारी (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने दो दोस्तों के साथ हरदोई से वापस घर लौट रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैभव अपने साथियों के साथ बाइक से लौट रहा था, तभी जल भरने जा रहे कांवरियों से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैभव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रॉली चालक मौके से भागने लगा, जिसे मृतक के साथियों और स्थानीय लोगों ने दौड़कर रोका।
मृतक के एक साथी ने बताया कि ट्रॉली रुकवाने पर उसमें सवार कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, हालांकि स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर हालात को काबू में किया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।