Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 21 July 2025

शराब की दुकानों के शटर तोड़कर नगदी और शराब चोरी

शराब की दुकानों के शटर तोड़कर नगदी और शराब चोरी 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/रामू बाजपेई 

हरदोई। सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के रूपापुर स्थित दो शराब की दुकानों में सटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी और शराब चोरी कर ली, सोमवार सुबह जब चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। चौकीदार ने बताया कि उसे तमंचे की नोक पर लेकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के रूपापुर में पुलिस चौकी के निकट स्थित देसी शराब एवं अंग्रेजी शराब व बीयर की कंपोजिट दुकान में रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि को लगभग 2 बजे अज्ञात चोरों ने चौकीदार को तमंचे की नोक पर लिया और दोनों दुकानों के शटर तोड़कर नगदी और शराब चोरी कर ली। कंपोजिट दुकान में अंग्रेजी शराब के सेल्समैन ने बताया कि चोर दुकान का शटर तोड़कर 89 हजार रुपए की नगदी व एक पेटी शराब चोरी कर ले गए, देसी शराब के सेल्समैन के मुताबिक चोरों ने आगे से शटर तोड़ा और चार से 5 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए तथा दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर करीब 15 क्वार्टर देसी शराब भी चोरी कर ली। चोर दोनों दुकानों में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी साथ ले गए। सोमवार सुबह चोरी की जानकारी होने पर आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया, जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस के मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है और तहरीर प्राप्त होने पर कार्रवाई करने की बात कही है।

© Media Writers. All Rights Reserved.