Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 21 July 2025

हरदोई के सकाहा मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

हरदोई के सकाहा मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

सावन के दूसरे सोमवार को जिले के प्रसिद्ध शिव संकट हरण महादेव मंदिर सकाहा में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी, जो बढ़ते-बढ़ते करीब डेढ़ किलोमीटर तक फैल गई। श्रद्धालु हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों के साथ बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धा में डूबे नजर आए।



 सकाहा मंदिर को शिव संकट हरण महादेव मंदिर के रूप में जाना जाता है और यह अपनी पौराणिकता एवं चमत्कारी मान्यताओं के चलते दूर-दराज के क्षेत्रों से भक्तों को आकर्षित करता है। मंदिर के पुजारी राम प्रताप गिरी ने बताया कि यह एक प्राचीन मंदिर है, जहां सावन के प्रत्येक सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। आज की भीड़ पिछले वर्षों की अपेक्षा अधिक रही है।भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह स्वयं मंदिर परिसर में मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारी भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से दर्शन कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग लाइनें बनवाई गई हैं, ताकि व्यवस्था बनी रहे।



 सुरक्षा व्यवस्था के तहत चार थाना प्रभारी, पांच निरीक्षक और उनके नेतृत्व में लगभग 125 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही डेढ़ सेक्शन पीएसी, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की भी विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।श्रद्धा और सुरक्षा के इस बेहतर समन्वय ने आज के दिन को शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और श्रद्धामय बना दिया। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है, जिससे श्रावण मास की भक्ति पूर्ण रूप से सफल हो सके।

© Media Writers. All Rights Reserved.