निजामपुर पुलिया के पास पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर,बाइक चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल
निजामपुर पुलिया के पास पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर,बाइक चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/रामू बाजपेई
हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में निजामपुर पुलिया के निकट सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को पाली पीएचसी भेजा, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एक युवक की हालत बेहद नाजुक है।
जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के भाहपुर गांव निवासी रमाकांत पुत्र बड़काई रविवार शाम को पैदल अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में पाली-रुपापुर मार्ग पर निजामपुर पुलिया के निकट एक बाइक एजेंसी के पास पीछे से आई बाइक ने उसे टक्कर मार दी, टक्कर के बाद बाइक फिसलते हुए काफी दूर जा गिरी। दुर्घटना में रमाकांत और बाइक चालक वीरपाल पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम अकोढा घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को पीएचसी पाली पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत होने के कारण हायर सेंटर पेपर कर दिया गया, डॉक्टर ने बताया कि रमाकांत की हालत नाजुक है।