Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 20 July 2025

हरदोई के गोपी पुरवा गांव में महिलाओं के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, पुरुषों पर दर्ज हुआ मुकदमा

 हरदोई के गोपी पुरवा गांव में महिलाओं के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, पुरुषों पर दर्ज हुआ मुकदमा

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपी पुरवा में मंगलवार सुबह महिलाओं के बीच हुए झगड़े और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्षों की महिलाओं के बीच लात-घूंसे और डंडों से मारपीट हो रही है। विवाद इतना बढ़ गया कि पुरुष भी आमने-सामने आ गए, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।

 जानकारी के अनुसार, रास्ते में जानवर बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। मारपीट में घायल श्रीपाल की पुत्री सोनका व सोनी को गंभीर हालत में पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हरदोई जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


पीड़ित श्रीपाल ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के दिनेश, गुलशन, अनिल आदि पुरानी रंजिश के चलते उसे और उसकी बेटियों को डंडों व लात-घूंसे से मारा-पीटा, और गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए।


वहीं सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वीडियो व शिकायत के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। गांव में स्थिति सामान्य है, लेकिन पुलिस निगरानी बनाए हुए है।


घटना से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, और लोग सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


© Media Writers. All Rights Reserved.