Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 19 July 2025

इम्तियाज व असगर बाबा का भेष बनाकर करते थे टप्पेबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 इम्तियाज व असगर बाबा का भेष बनाकर करते थे टप्पेबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई में बाबा का भेष बनाकर महिलाओ से टप्पेबाजी करने वाले मुस्लिम युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दोनों युवक रायबरेली जनपद के निवासी है और बाबा का भेष बनाकर महिलाओ को अपनी बातों में उलझाकर भ्रमित कर उनसे आभूषण लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5,07224 रुपए नगद व टप्पेबाजी के आभूषण बरामद किए है।

 हरदोई के माधौगंज थाने पर एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी उसके साथ कुछ लोगो ने बाबा का भेष बनाकर उसे अपनी बातों में उलझा लिया और उसकी एक जोड़ी पायल लेकर फरार हो गए। पुलिस द्वारा अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई। मुखबीर की निशानदेही पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया जिनका नाम इम्तियाज पुत्र स्व विशमिल्लाह व असगर पुत्र सुभानी निवासी कुंदनगंज थाना बंछरावा जिला रायबरेली है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से टप्पेबाजी की घटनाओं में शामिल बाइक, 1जोड़ी पायल व 5 लाख 7 हजार 224 रुपए बरामद किए।

© Media Writers. All Rights Reserved.