Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 19 July 2025

चौकीदार की संदिग्ध मौत, पड़ा मिला शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

 चौकीदार की संदिग्ध मौत, पड़ा मिला शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई जनपद के शाहाबाद थाना क्षेत्र के हूंसेपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के ही सीमेंट ब्रिक प्लांट में तैनात बुजुर्ग चौकीदार का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। मृतक की पहचान 65 वर्षीय तेजा के रूप में हुई है, जो लंबे समय से प्लांट की रखवाली कर रहा था। सुबह मजदूरों और ग्रामीणों ने तेजा का शव प्लांट परिसर में पड़ा देखा, जिसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट या खून के स्पष्ट निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन परिस्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।

 सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गहन जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

 इस घटना से गांव में डर का माहौल है। लोग यह जानने को लेकर चिंतित हैं कि तेजा की मौत दुर्घटना थी या किसी साजिश का नतीजा। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।



Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.