Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 18 July 2025

सावन के माह में शिव मंदिर पर दिखा अदभुत नजारा, नाग नागिन का मिलन देख भक्तों ने लगाए भोलेनाथ के जयकारे, मंदिर की कुंडी से लिपटा दिखा जोड़ा

 सावन के माह में शिव मंदिर पर दिखा अदभुत नजारा, नाग नागिन का मिलन देख भक्तों ने लगाए भोलेनाथ के जयकारे, मंदिर की कुंडी से लिपटा दिखा जोड़ा

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।सावन का महीना चल रहा है ऐसे में हरदोई के हरियावां गांव से एक अदभुत नजारा सामने आया है, जहां गांव में स्थित श्याम नाथ शिव मंदिर पर नाग नागिन का जोड़ा मन्दिर की कुंडी से लिपटा नजर आया, और आपस में अटखेलियां करते दिखे, भोलेनाथ के मंदिर पर नाग नागिन का मिलन देख लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस दौरान भक्तों ने यह अदभुत नजारा देखते ही भोलेनाथ के जयकारे लगाए और मंदिर के गेट पर ही पूजा आरती शुरू कर दी, हरियावां गांव में स्थित 150 साल पुराने श्याम नाथ शिव मंदिर पर रोज की तरह शाम को मन्दिर के पास रहने वाली कविता शुक्ला, तान्या दीक्षित, सहित कुछ अन्य लोग आरती करने पहुंचे तो उन्होंने मंदिर की कुंडी से नाग और नागिन के जोड़े को निपटा देखा। जिसके बाद मंदिर पर नाग नागिन के जोड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग इसे बाबा भोलेनाथ का चमत्कार मान रहे हैं। लोगों का मानना है कि सावन का महीना चल रहा है ऐसे में भोलेनाथ अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए खुद मां पार्वती के साथ में पहुंचे हुए हैं इसके बाद भक्तों ने भोलेनाथ के जयकारे लगाए और मंदिर के गेट पर ही शाम की आरती और पूजा शुरू कर दी यह नजारा कई घंटे तक चलता रहा। नाग नागिन का जोड़ा मंदिर की कुंडी से गेट पर लिपटा हुआ अटखेलिया करता नजर आता रहा। मंदिर पर पहुंचे अनमोल ने बताया कि यह बाबा भोलेनाथ का चमत्कार है जो सावन के महीने में अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए पहुंचे हैं हम लोग जब पूजा करने आए तो साक्षात भोलेनाथ के दर्शन कर धन्य हो गए वहीं मंदिर प्रदर्शन करने पहुंचे मनोज मिश्रा ने कहा कि यह कोई चमत्कार से काम नहीं है एक साथ भोलेनाथ और मां पार्वती के दर्शन मिले हैं, वहीं कुछ लोगों का मानना था कि यह नाग और नागिन बाबा भोलेनाथ के गण हो सकते हैं जो भोलेनाथ की पूजा और दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे हुए हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.