Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 18 July 2025

सीआरएस पोर्टल हैक कर बनाते थे फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, तीन गिरफ्तार, लैपटॉप और मोबाइल बरामद

सीआरएस पोर्टल हैक कर बनाते थे फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, तीन गिरफ्तार, लैपटॉप और मोबाइल बरामद

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। जिले की टडियावां और बेनीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए सीआरएस (क्रैडल रजिस्ट्रेशन सिस्टम) पोर्टल को हैक कर नकली जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, चार फर्जी प्रमाण पत्र और पोर्टल की यूजर आईडी व पासवर्ड की छाया प्रतियां बरामद की गई हैं।

पूरे मामले की शुरुआत 4 जुलाई को ग्राम विकास अधिकारी राजीव श्रीवास्तव की शिकायत से हुई। उन्होंने थाना टडियावां में तहरीर दी कि उनकी सरकारी आईडी हैक कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सीआरएस पोर्टल पर फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लखनऊ निवासी अभिषेक गुप्ता, कुशीनगर निवासी धर्मेंद्र मद्धेशिया और बिहार के सहरसा निवासी रूपेश कुमार शामिल हैं। पूछताछ में धर्मेंद्र ने बताया कि वह जनसुविधा केंद्र चलाता है और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अभिषेक के संपर्क में आया था। अभिषेक व रूपेश ने उसे 10 हजार रुपये में सीआरएस पोर्टल की लॉगिन आईडी उपलब्ध कराई, जिससे वह 200-250 रुपये में फर्जी प्रमाण पत्र बनाता था।


पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सिस्टम को हैक कर यह फर्जीवाड़ा किया गया है और संबंधित विभाग को सिस्टम की खामियों को लेकर भी अलर्ट किया जाएगा।


पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराध के विरुद्ध एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.