आगजनी की घटना के बाद डा. सीके गुप्ता का कीर्ति कृष्णा बाल हॉस्पिटल सीज
आगजनी की घटना के बाद डा. सीके गुप्ता का कीर्ति कृष्णा बाल हॉस्पिटल सीज
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई शहर के नघेटा रोड पर संचालित कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय में आज शार्ट सर्किट से आग लग गई थी, अस्पताल में फायर उपकरण के अलावा अन्य कई सुरक्षा मानक पूरे नहीं थे, जिस कारण कई बच्चों की जान संकट में पड़ गई। तीसरी मंजिल से साड़ी में बांध कर लोगों ने अपने बच्चों क़ो नीचे लटकाते हुए नीचे उतार कर बचाया। और किसी तरह खुद भी हॉस्पिटल के बाहर स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई लकड़ी की सीढ़ी के सहारे नीचे आए। इस दौरान अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला, जिसके बाद आज देर शाम प्रशासनिक अधिकारियों ने हॉस्पिटल पहुँचकर मौके का मुआयना किया। हॉस्पिटल संचालक की इतनी बड़ी लापरवाही पर नाराजगी जताई। इस दौरान अस्पताल में सुरक्षा के लिए कोई भी उपकरण न होने और कुछ उपकरण जो थे वो खराब होने के कारण अस्पताल को सीज कर दिया। नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल प्रबंधन पर कार्यवाही करते हुए उक्त हॉस्पिटल क़ो सीज कर दिया है। हॉस्पिटल के बच्चों क़ो आगजनी की घटना के बाद से ही सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल आग की इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई।