Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 16 July 2025

हरदोई के कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय में अचानक लगी आग, धुआं उठते ही मची अफरा तफरी, तीन मंजिल पर भर्ती बच्चों को साड़ी में बांध कर उतारा गया नीचे

 हरदोई के कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय में अचानक लगी आग, धुआं उठते ही मची अफरा तफरी, तीन मंजिल पर भर्ती बच्चों को साड़ी में बांध कर उतारा गया नीचे

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। कीर्ति बाल कृष्णा बाल चिकित्सालय में अचानक लगी आग, आग लगते ही अस्पताल में धुएं को देखकर अफरा तफरी मच गई इस दौरान अस्पताल में भर्ती छोटे-छोटे मासूम बच्चों को बाहर निकालने के लिए परिजनों में चीख पुकार मच गई महिलाओं ने अपनी साड़ी से बच्चों को बांधकर नीचे लटकाया जिससे बच्चों की जान बचाई जा सकी अस्पताल में दर्जनों मासूम बच्चे भर्ती थे जिस दौरान बच्चों को महिलाओं ने अपनी साड़ी से बांधकर नीचे लटकाया तो वहीं खुद भी सीढ़ी के सहारे नीचे उतरी हैं, इस दौरान पूरे अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल रहा, आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लगभग सूचना के आधा घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, 

अस्पताल में भर्ती मासूम बच्चों के तीमारदारों ने बताया कि अचानक अस्पताल में धुआं उठने लगा इसके बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई इस दौरान अस्पताल प्रशासन द्वारा उनको ना ही कोई सूचना दी गई नहीं उनको बाहर निकलने का कोई भी ठोस प्रयास किया गया खुद ही तीमारदारों ने बच्चों को किसी तरह बाहर निकाल वहीं दूसरी और तीसरी मंजिल पर भर्ती बच्चों को महिलाओं ने अपनी साड़ी से बांधकर नीचे लटकाया जिससे उनकी जान बच पाई इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल के बाहर एक सीधी लगा दी गई जिससे उतरकर महिलाओं और अन्य परिजनों ने जान बचाई हालांकि अस्पताल प्रशासन पूरे मामले पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है लेकिन गनीमत या रही कि हादसे में किसी भी जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी महेश प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी आज पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है फिलहाल सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं लेकिन ऐसे में सवाल या उठना है क्या अस्पताल प्रशासन के पास आग बुझाने का कोई भी उपकरण मौजूद नहीं था क्या मानकों को तात्पर रखकर अस्पताल का संचालन किया जा रहा था यह अभी जांच का विषय है।

© Media Writers. All Rights Reserved.