हरदोई की बेटी ने किया देश का पहला शोध, ग्रामीण भारत के वायु प्रदूषण पर IIT खड़गपुर से पीएचडी पूरी की
हरदोई की बेटी ने किया देश का पहला शोध, ग्रामीण भारत के वायु प्रदूषण पर IIT खड़गपुर से पीएचडी पूरी की
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
आईआईटी खड़गपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में मानसी पाठक को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि हरदोई और देश की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
मानसी पाठक ने IIT खड़गपुर से पीएचडी की उपाधि हासिल कर ली है। उन्होंने ग्रामीण भारत में वायुमंडलीय प्रदूषण पर देश का पहला विस्तृत वैज्ञानिक अध्ययन किया है।मानसी का शोध कार्य IIT खड़गपुर के CORAL केंद्र में पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. जयनारायणन कुट्टीपुरथ के मार्गदर्शन में पूरा हुआ। शोध के दौरान उन्होंने आठ अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किए।
मानसी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हरदोई के सेंट जेवियर स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक किया। उनका शोध विषय था - ग्रामीण भारत में वायुमंडलीय प्रदूषणः स्रोत, कारक, रुझान और निहितार्थ।अब डॉ. मानसी पाठक के नाम से जानी जाएंगी। उनकी यह उपलब्धि हरदोई जनपद के लिए गौरव की बात है। उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों और विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणादायक है
उनका शोध विषय था:
“ग्रामीण भारत में वायुमंडलीय प्रदूषण : स्रोत, कारक, रुझान और निहितार्थ”,
जो भारत में ग्रामीण वायु प्रदूषण पर किया गया पहला वैज्ञानिक और व्यापक अध्ययन माना जा रहा है।
यह शोध आईआईटी खड़गपुर के कोरल (CoRAL) केंद्र में प्रो. जयनारायणन कुट्टिप्पुरथ के निर्देशन में पूर्ण हुआ।
अपने शोध कार्यकाल के दौरान मानसी ने 8 शोध लेख अंतरराष्ट्रीय स्तर की उच्च गुणवत्ता वाली पत्रिकाओं में प्रकाशित किए, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, केमोस्फीयर, जर्नल ऑफ हैज़र्डस मैटेरियल्स एडवांसेज, तथा एनवायरनमेंटल साइंस: प्रोसेसेस एंड इम्पैक्ट्स प्रमुख हैं।