लगाओ एक पेड़ माँ के नाम,होगा यही माँ का सच्चा सम्मान, यह संदेश देते हुए प्रधानमंत्री की एक पेड़ मां के नाम की मुहिम को बढ़ाया आगे, वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान ने गुरु पूर्णिमा को अनूठे ढंग से मनाया
लगाओ एक पेड़ माँ के नाम,होगा यही माँ का सच्चा सम्मान, यह संदेश देते हुए प्रधानमंत्री की एक पेड़ मां के नाम की मुहिम को बढ़ाया आगे, वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान ने गुरु पूर्णिमा को अनूठे ढंग से मनाया
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान को गुरु पूर्णिमा पर सरस्वती शिशु मंदिर में वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान एवं संकल्प 1000 द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कर 25 वें वृक्ष भंडारे का भी शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह सहित सभी गुरुजनों ने पौधों को रोली-अक्षत व चुनरी पहनाकर पूजन कर किया साथ ही सभी ने विद्यालय प्रांगण में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम को आगे बढ़ाया।
गुरु पूर्णिमा पर वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक सेवा संस्थान की अध्यक्ष सुहाना जैन ने सरस्वती शिशु मंदिर के सभी गुरुजनों का तिलक कर एवं पटका पहनाकर उन्हें सम्मानित किया व विद्यालय को पांच पंखे भी भेंट किए वहीं सभी को उपहार स्वरुप एक-एक पौधा भी वितरित किया इस दौरान आयोजित किये गए वृक्ष भंडारे में आम,जामुन, पकरी, सहजन, अमरूद, सागौन आंवला, नींबू, गोल्डमोहर सहित अनेक छायादार और फलदार पौधों का वितरण किया गया। सभी गुरुजनों एवं विद्यार्थियों को पौधों को लगाने के साथ ही उनका संरक्षण करने की भी शपथ का संकल्प पत्र भी भरवाया गया।