Today is 2025/04/05

हरदोई में निर्वाचन प्रक्रिया बनी मखौल, उड़नदस्ते की गाड़ी में जा रही बारात

 हरदोई में निर्वाचन प्रक्रिया बनी मखौल, उड़नदस्ते की गाड़ी में जा रही बारात


उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी में 15 बाराती, डैशबोर्ड पर मजिस्ट्रेट साहब की डायरी, क्या ऐसे होगी निर्वाचन की तैयारी?

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को मखौल बना दिया गया है, अधिकारियो के गैर जिम्मेदाराना रवैये से शासन-प्रशासन की क्षवि धूमिल की जी रही है। ये तस्वीर निर्वाचन व्यवस्था की निगरानी में लगे उड़नदस्ते की है। हैरानी वाली बात तो ये है कि उड़नदस्ते की सरकारी जीप में अधिकारी नहीं बल्कि तादात से ज्यादा सवारियां बैठी हुईं हैं। 


जीप संख्या यूपी 32 BG 4003 मजिस्ट्रेट उड़नदस्ता टीम विधान सभा सांडी की है। इस सरकारी जीप के चालक ने अपना नाम रजनीश बताया और कहा कि वो कुछ सवारियां लेकर बारात जा रहा है। जब उसे कहा गया कि ये उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई सरकारी गाड़ी है, इसका निजी उपयोग नहीं किया जा सकता तो उसने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। 


अब सवाल ये उठता है कि उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट साहब गाड़ी को इतनी लापरवाही से छोड कर कहाँ गायब हैं, तो इस बात का भी चालक ने कोई सही जवाब नहीं दिया, जब चालक से मजिस्ट्रेट से बात कराने के लिए कहा गया तो वो गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। सूत्रों के अनुसार हरदोई लोकसभा क्षेत्र में आचार संहिता की निगरानी हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर विधानसभा वार अलग अलग मजिस्ट्रेट की ड्यूटी उड़नदस्ता टीम के तौर पर लगाई गयी है, उक्त सरकारी वाहन सांडी विधानसभा क्षेत्र में नाईट ड्यूटी का है। कुछ अधिकारियो की लापरवाही से सरकारी गाड़ियों का दुरूपयोग उनके चालक करते रहते हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.