Today is 2025/07/13
राज्य / हरदोई / 08 July 2025

ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाले मार्ग पर भरा कीचड़, जलभराव और कीचड़ से होकर जाना पड़ता है ब्लाक, बाइक सवारों और स्कूली बच्चों को हो रही भारी परेशानी मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाले मार्ग पर भरा कीचड़, जलभराव और कीचड़ से होकर जाना पड़ता है ब्लाक, बाइक सवारों और स्कूली बच्चों को हो रही भारी परेशानी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक से एक एक्सप्रेसवे और हाईवे बना रहे हो वही आज भी ग्रामीण सड़कों की हालत बद से बदतर नजर आ रही। क्योंकि यहां की जिम्मेदार और नेता इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, तस्वीरें हैं भरखनी ब्लाक मुख्यालय को जाने वाले मार्ग की जहां पर जल भराव और कीचड़ के चलते लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है वही सड़क और कीचड़ को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे या कोई सड़क नहीं बल्कि धान रोपाई करने के लिए तैयार किया गया खेत हो ऐसे में ब्लॉक मुख्यालय जाने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार बाइक सवार और ऑटो पलटने से हाथ से भी हो चुके हैं लेकिन जिम्मेदार फिर भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे। 

 आपको बता दें कि पाली कस्बे से भरखनी ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाली रोड इन दोनों इतनी खस्ता हाल है क्योंकि वहां पर इतना कीचड़ भरा हुआ है कि अगर आप बाइक लेकर निकलेंगे और जरा सी चूक हो गई तो आप गिरकर चोटिल हो सकते हैं। इस सड़क पर निकलने के दौरान कई बार लोग चोटिल भी हो चुके हैं वही इसी मार्ग से होकर बच्चों को स्कूल भी जाना पड़ता है जो तस्वीरों में भी साफ नजर आ रहा है बच्चे किस तरह बचते बचाते हुए निकल रहे हैं अब ऐसे में जब बच्चे घर से तैयार होकर स्कूल के लिए निकलते हैं और इस कीचड़ से होकर उन्हें गुजरना पड़ता है तो कई बार उनके कपड़े भी गंदे हो जाते हैं वही बाइक सवार भी इस मार्ग से निकलने से पहले 100 बार सोचते हैं क्योंकि कई बार लोग कीचड़ में फिसल कर गिर चुके हैं और घायल हो चुके हैं लेकिन यहां के जिम्मेदार इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते यहां के लोगों को नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि बारिश का मौसम है ऐसे में सड़क पर कीचड़ और जल भराव होना आम बात है लेकिन यहां पर लोगों से बात करने पर पता चला यह कोई बारिश के चलते नहीं बल्कि हमेशा के बात है यहां पर स्थित हमेशा ऐसी ही रहती है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.