हरदोई में दो स्थानों पर लगी आग से मचा हड़कंप, फायर यूनिट की सतर्कता से टली बड़ी घटना
हरदोई में दो स्थानों पर लगी आग से मचा हड़कंप, फायर यूनिट की सतर्कता से टली बड़ी घटना
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाओं से हड़कंप मच गया। हालांकि, दोनों ही मामलों में फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई और कोई जनहानि नहीं हुई।
पहली घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम अशगांव अटवा की है, जहां एक रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तत्काल सूचना मिलने के बाद एफएस हरदोई यूनिट ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। समय रहते की गई कार्रवाई से सिलेंडर फटने जैसी गंभीर स्थिति को टाल दिया गया।
दूसरी घटना थाना लोनार क्षेत्र के ग्राम निजामपुर की है, जहां एक चलते ऑटो में अचानक आग लग गई। वाहन में आग लगते ही आसपास मौजूद लोग घबरा गए। सूचना मिलते ही एफएस सवायजपुर हरदोई यूनिट मौके पर पहुंची और पूरी सतर्कता से आग पर नियंत्रण पाया।
दोनों ही घटनाओं में फायर सर्विस की तत्परता और मुस्तैदी की सराहना की जा रही है। गनीमत रही कि किसी भी स्थान पर कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
अधिकारियों का कहना है कि फायर यूनिट हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है और लोगों को भी आग से जुड़ी घटनाओं में सतर्कता बरतने की जरूरत है।