Today is 2025/07/13
राज्य / हरदोई / 06 July 2025

युवक को गोली मारने के मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल,हमलावर फायरिंग कर लोगों को दौड़ाते दिखे

 युवक को गोली मारने के मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल,हमलावर फायरिंग कर लोगों को दौड़ाते दिखे

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई।कोतवाली देहात इलाके में एक युवक को गोली मारने के मामले का आज सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा रहा है कुछ हमलावर जिनकी संख्या कई की है उनमें कुछ लोग फायरिंग करते हुए लोगों को दौड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।इस फायरिंग में एक युवक को गोली लगी हुई थी जिसको ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के लिए भेजा गया था इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन आज सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

वायरल सीसीटीवी फुटेज वीडियो कोतवाली देहात इलाके के महोलिया शिवपार में हुई गोली कांड का है।इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता कि कैसे कुछ हमलावर महोलिया शिवपार जाकर वहां खड़े युवाओँ को खदेड़ते हुए हवाई फायरिंग कर रहे है जिससे दहशत का माहौल बनाया जा सके।, गुटवाजी में हुई इस वारदात में एक युवक के गोली लग गयी थी जिसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था और उसके बाद बेहतर उपचार के लिए उसको मेडिकल कॉलेज लखनऊ रिफर किया गया था।उसके बाद इस पूरे प्रकरण में तीन युवकों की गिरफ्तारी भी हुई है उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।अब इस घटना की वीडियो फुटेज वायरल हुआ है।कोतवाली देहात इलाके के महोलिया शिवपार गांव में आज उस समय दहशत फैल गई जब अचानक लोगों को फायरिंग की आवाज सुनाई पड़ी।लोग मौके पर पहुंचे तो देखा शामिल नाम के एक युवक के सीने में गोली लगी हुई थी जो मौके पर घायल पड़ा था।दरअसल शामीन और शिवा के बीच में कुछ तकरार हुई थी जिसके बाद घटना हुई थी।अब आज सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच में तेजी पकड़ी है।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.