समाजसेवी की अनोखी पहल,प्रधानमंत्री के मन की बात से प्रेरित होकर किया वृक्ष भंडारा
समाजसेवी की अनोखी पहल,प्रधानमंत्री के मन की बात से प्रेरित होकर किया वृक्ष भंडारा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में समाजसेवी सुहाना जैन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात से प्रेरित होकर एक पेड़ माँ के नाम पर लगाने के आवाहन पर वृक्ष भंडारा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने वृक्ष लगाकर किया। जिसमें करीब 500 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों को वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 123वें एपिसोड में एक पेड़ मां के नाम लगाने का आवाहन किया था। जिससे प्रेरित होकर हरदोई में समाजसेवी सुहाना जैन ने वीरांगना सामाजिक संस्था के बैनर तले वृक्ष भंडारे का आयोजन किया जिसमें लगभग 500 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वितरण किया गया और सभी से आवाहन किया गया कि इस पौधे की देखरेख अपनी माँ की तरह ही करें। वृक्ष भंडारे का शुभारंभ आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर और पेड़ लगाकर किया।