Today is 2025/07/13
राज्य / हरदोई / 02 July 2025

निर्माणाधीन शोरूम पर बदमाशों का आतंक शोरूम में मौजूद सारी चीजों में की तोड़फोड़ लाखों रुपए का हुआ नुकसान

 निर्माणाधीन शोरूम पर बदमाशों का आतंक शोरूम में मौजूद सारी चीजों में की तोड़फोड़ लाखों रुपए का हुआ नुकसान

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई जनपद में बेखौफ बदमाशों में पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं रहा है। जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सवायजपुर कोतवाली के 100 मीटर की दूरी पर ही बेखौफ चोरों द्वारा निर्माणाधीन शोरूम में तोड़फोड़ करते हुए उत्पात मचाया गया और शोरूम का शटर और अंदर रखे जनरेटर सहित लाखों का सामान तोड़ फोड़ दिया और निकल गए।

सवायजपुर कोतवाली इलाके में हाईवे पर निर्माणाधीन शोरूम पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया और रात के अंधेरे में शोरूम में लगे शटर, जनरेटर, और कीमती सामान में तोड़फोड़ करते हुए वहां से निकल गए सवाल यह उठता है कि शोरूम से 100 मीटर की दूरी पर कोतवाली होने के बावजूद भी किसी प्रकार से बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं था वहीं दूसरी बात यह भी है कि हाईवे पर 24 घंटा यातायात चलने के बाद भी बदमाशों में किसी प्रकार का खौफ नहीं था । शोरूम मालिक अंकित सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा शोरूम पर हमला बोलकर शोरूम को क्षतिग्रस्त किया गया है इसको लेकर उनके द्वारा कोतवाली में लिखित शिकायत करते हुए जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। वही कोतवाल का कहना है कि उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.