हरदोई पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, बोले- सोशल सिक्योरिटी के पैमाने पर भारत हुआ दुनिया में दूसरे स्थान पर
हरदोई पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, बोले- सोशल सिक्योरिटी के पैमाने पर भारत हुआ दुनिया में दूसरे स्थान पर
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल रविवार को हरदोई पहुंचे, जहां उन्होंने भारत के सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र में मिली बड़ी उपलब्धि पर केंद्र सरकार की योजनाओं को इसका श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि आज भारत सोशल सिक्योरिटी यानी सामाजिक सुरक्षा के पैमाने पर पूरी दुनिया में दूसरे स्थान पर खड़ा हो गया है, जो देश के लिए गर्व की बात है।
मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि “इस उपलब्धि के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में जो योजनाएं गरीब कल्याण के लिए चलाई गईं, आज उनका प्रत्यक्ष परिणाम सामने है।”
उन्होंने कहा कि चाहे वह बुजुर्गों की पेंशन हो, महिलाओं की सुरक्षा हो, स्वास्थ्य सेवाएं हों या फिर आवास योजनाएं, हर क्षेत्र में गरीबों और वंचितों के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं। इन योजनाओं का सफल क्रियान्वयन ही भारत को सोशल सिक्योरिटी के क्षेत्र में इतना ऊंचा स्थान दिला सका है।
मंत्री ने कहा कि यह सफलता सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि जमीन पर असल बदलाव की तस्वीर है, जिसे आम लोग महसूस कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि आने वाले समय में गरीबों के लिए और भी प्रभावी योजनाएं लाई जाएंगी।