Today is 2025/07/13
राज्य / हरदोई / 27 June 2025

हरदोई में पोषाहार वितरण व्यवस्था में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 1132 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रोका

हरदोई में पोषाहार वितरण व्यवस्था में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 1132 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रोका

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।जिले में फेस रिकगनाईजेशन और ई-केवाईसी के माध्यम से पोषाहार वितरण की अनिवार्यता का पालन न करने पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार के अनुसार, निर्धारित समय सीमा तक कार्य पूरा न करने पर 1132 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रोक दिया गया है, जबकि 310 कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है।


फेस रिकगनाईजेशन सिस्टम (FRS) एप पर गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और पंजीकृत बच्चों की फोटो और डेटा फीड करना अनिवार्य किया गया था। 30 जून 2025 तक 100% डेटा फीडिंग का निर्देश दिया गया था, लेकिन कई कार्यकत्रियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।


यह कार्रवाई जिले के विभिन्न विकास खंडों में की गई है, जिनमें शाहाबाद (38), कोथावां (37), पिहानी (33), सांडी (29), अहिरोरी (25), भरखनी (22), संडीला (22), हरियावां (21), बावन (20), बिलग्राम (19), टड़ियावां (14), सुरसा (9), हरपालपुर (7), टोंडरपुर (6), कछौना (4), हरदोई शहर (3), और मल्लावां (1) शामिल हैं।


इसके अतिरिक्त पांच बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। यह कदम जुलाई 2025 से लागू होने वाली नई डिजिटल पोषाहार वितरण प्रणाली के तहत उठाया गया है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.