आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषाहार की अवैध बिक्री, वायरल वीडियो से खुला मामला, सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू
आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषाहार की अवैध बिक्री, वायरल वीडियो से खुला मामला, सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जिले के अहिरोरी ब्लॉक स्थित मुहुईपुरी गांव में आंगनवाड़ी केंद्र पर मिलने वाली दलिया की अवैध बिक्री का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में संगीता नाम की महिला द्वारा पोषाहार के तौर पर मिलने वाली दलिया को 15 रुपये प्रति किलो बेचते हुए देखा गया है। इस वीडियो के सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि वर्तमान में मुहुईपुरी गांव में कोई स्थायी सीडीपीओ तैनात नहीं है। पूर्व सीडीपीओ को एक माह पूर्व अस्थायी रूप से चार्ज दिया गया था, जिस कारण निगरानी में शिथिलता आई। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीडीपीओ और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को मौके पर जांच के निर्देश दिए।
जांच टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर की गई पड़ताल में अनियमितता की पुष्टि हुई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उनकी सेवा समाप्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
यह मामला पोषाहार वितरण व्यवस्था में लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर करता है, जिस पर प्रशासन ने त्वरित और सख्त कदम उठाए हैं।