बच्चा चोरी करने वाली महिला सहित एक युवक गिरफ्तार, भाई के साथ मिलकर महिला ने बच्चे को किया था चोरी
बच्चा चोरी करने वाली महिला सहित एक युवक गिरफ्तार, भाई के साथ मिलकर महिला ने बच्चे को किया था चोरी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई की शहर कोतवाली पुलिस ने बच्चा चोरी मामले का खुलासा कर दिया है खुलासा करते हुए पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाली महिला और उसके भारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि महिला के कोई बच्चा नहीं था जिसके चलते उसने बच्चा चोरी करने का फैसला लिया और अपने भाई के साथ मिलकर जिला महिला अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी कर लिया। जिसके बार परिजनों ने जब देखा कि बच्चा वहां से गायब था तो वहां हड़कंप मच गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की सीसीटीवी में एक महिला बच्चे को लेकर जाती हुई दिखाई दी तो पुलिस ने आगे भी छानबीन की तो पता चला कि महिला फ़र्दापुर गांव की निवासी है जिसकी पहचान प्रियंका राठौर पत्नी रजनीश के रूप में हुई वहीं बच्चा चोरी करने में महिला के भाई जोकि साण्डी थाना क्षेत्र में साण्डी कस्बे के मोहल्ला खिड़कियां निवासी हिमांशु राठौर उर्फ दुर्गेश पुत्र राजकुमार ने की जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है महिला ने बताया कि महिला के काफी दिनों ने कोई बच्चा नहीं था जिसके बाद उसने बच्चा पालने के लिए चोरी करने का फैसला लिया इस दौरान महिला के भाई ने भी मदद की दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय के सामने पेश कर दिया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।