ऑटो सवारी को लेकर चालक और यात्री में विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल
ऑटो सवारी को लेकर चालक और यात्री में विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज गेट पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक ऑटो सवारी को लेकर यात्री और चालक के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सवारी और ऑटो चालक एक-दूसरे से हाथापाई कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ऑटो पर बैठने को लेकर पहले दोनों में बहस शुरू हुई थी, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, वहीं मौके पर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवानों ने भी हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया और स्थिति को नियंत्रित किया।
घटना के बाद कुछ देर के लिए मेडिकल कॉलेज गेट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई, फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की बात कह रही है।
शहर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।