बिल्हौर कटरा हाईवे पर कौशिया के पास तेज रफ्तार कार पुलिया तोड़ते हुए खाई में गिरी, दो की हालत नाजुक
बिल्हौर कटरा हाईवे पर कौशिया के पास तेज रफ्तार कार पुलिया तोड़ते हुए खाई में गिरी, दो की हालत नाजुक
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के बिल्हौर कटरा हाइवे पर मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे पाली थाना क्षेत्र में कौशिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक को बचाने के दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए खाई में जा गिरी, कार में सवार तीन लोगों को चोट आई है। जिनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है, सभी घायलों को पुलिस ने सीएचसी भेजा।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पुलिया तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। जिससे कार और पुलिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। एयरबैग खुलने से कार सवार लोगों की जान बची, कार क्षेत्र के सैदापुर गांव निवासी व्यक्ति की बताई गई है। पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर में भर्ती कराया, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।