हरदोई में तेज रफ्तार का कहर, साले-बहनोई समेत तीन की मौके पर मौत
हरदोई में तेज रफ्तार का कहर, साले-बहनोई समेत तीन की मौके पर मौत
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई में जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बहनोई समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, हादसा बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के विद्युत पावर हाउस के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि बेनीगंज मार्ग पर प्रताप नगर की तरफ से अज्ञात वाहन आ रहा था, तभी प्रताप नगर की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार 23 वर्षीय बिल्लू पुत्र साधू रैदास व 25 वर्षीय सौरभ पुत्र सुशील रैदास निवासी झरोइया सहित उपरोक्त के रिश्ते में बहनोई 26 वर्षीय अभिषेक पुत्र अज्ञात निवासी लोहार खेड़ा कुतुब नगर जनपद सीतापुर की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी भेज दिया है।