हरदोई पहुंचे यतीन्द्रानंद गिरी ने सपा कांग्रेस सहित इस्लामिक आतंकवाद पर साधा निशाना, धर्म का धार्मिक और आर्थिक महत्व के बारे में बताया।
हरदोई पहुंचे यतीन्द्रानंद गिरी ने सपा कांग्रेस सहित इस्लामिक आतंकवाद पर साधा निशाना, धर्म का धार्मिक और आर्थिक महत्व के बारे में बताया
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई पहुंचे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी महाराज ने सपा, कांग्रेस और आतंकवाद सहित जिहाद पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस हमेशा से एक अलग ही राजनीति करते आ रहे हैं मुलायम सिंह ने साफ तौर पर कहा था कि कार सेवकों पर उनके द्वारा गोलियां चलवाई गई थीं वही यतीन्द्रा नन्द गिरि महाराज ने कहा कि मिडिल ईस्ट के जितने भी देश हैं इन्होंने पहले आतंकवाद को पाला पोषा और अब जब नाग की तरह खुद इन्हें ही डस रहा है तो तकलीफ हो रही है। अमेरिका हो या ब्रिटेन हो उनकी देन है आतंकवाद वहीं उन्होंने कहा कि इस्लामी धर्म गुरु कभी भी आतंकवाद के खिलाफ बोलते हुए नहीं दिखाई देते हैं क्योंकि इस्लामी आतंकवाद को वह सभी पाल पोस रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस्लामी आतंकी संगठन द्वारा जब कभी आतंकी घटना की जाती है तो इस्लामिक धर्मगुरु मुंह बंद किए बैठे रहते हैं आखिर ऐसा क्यों है। यतींद्रानंद गिरि महाराज ने अयोध्या के राम मंदिर की बात करते हुए कहा कि धार्मिक महत्व से देखा जाए या फिर आर्थिक महत्व से देखा जाए तो बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि जब से वहां पर धार्मिक पर्यटन बड़ा है तो लोगों के जीविको पार्जन के साधन भी बढ़े हैं।
महामंडलेश्वर ने कहा कि भारत को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को इस्लामी ताकतों से लड़ना होगा यह ताकते जिहाद के नाम पर लव जिहाद धर्मांतरण जिहाद मदरसा जिहाद जैसे अनेक रूपों से काम कर रही हैं उन्होंने दावा किया कि भारत में अधिकतर मदरसे मस्जिद यहां तक की मुस्लिम बस्तियां और घर भी सरकारी जमीनों पर बने हैं जिन्हें उन्होंने इसे भी लैंड जिहाद का नाम दिया हल्द्वानी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 60 हजार मुसलमानो की कॉलोनी रेलवे की जमीन पर बनी थी और जब उसे हटाने की बात आती है तो सुप्रीम कोर्ट रोक लगा देता है उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।