Today is 2025/07/14
राज्य / हापुड़ / 22 June 2025

बेटे की मौत का सदमा सह न सके पिता, पिहानी में एक ही दिन उठीं दो अर्थियां

बेटे की मौत का सदमा सह न सके पिता, पिहानी में एक ही दिन उठीं दो अर्थियां

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

पिहानी कोतवाली क्षेत्र के टंडौना गांव में रविवार सुबह एक ही परिवार पर दोहरी त्रासदी टूट पड़ी। सुबह करीब छह बजे 25 वर्षीय शोभित सिंह खेत में स्थित कुएं के पास लेटे थे, तभी असंतुलित होकर कुएं में गिर गए। गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


सूचना मिलते ही कोतवाल विद्यासागर पाल फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी। इसी दौरान बेटे की मौत की खबर सुनकर मरणासन्न हालत में पड़े शोभित के पिता यदूवीर सिंह की भी मृत्यु हो गई। वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और बेटे की मौत का सदमा सह नहीं सके।


परिजनों और गांव वालों के विशेष अनुरोध पर पुलिस ने मानवीय आधार पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया। पंचायतनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।


एक साथ पिता-पुत्र की अर्थी उठने से पूरे गांव में मातम पसर गया। गांव के बाहर स्थित खेत में दोनों का अंतिम संस्कार विधिविधान से किया गया। इस हृदयविदारक घटना से ग्रामीणों की आंखें नम थीं और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.