Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 22 June 2025

तीन किशोरों की गड्ढे में डूबकर मौत, बाग में खेलते समय गहरे गड्ढे में गिरे, मरने बालों में दो बच्चे मामा के घर घूमने आए थे

तीन किशोरों की गड्ढे में डूबकर मौत, बाग में खेलते समय गहरे गड्ढे में गिरे, मरने बालों में दो बच्चे मामा के घर घूमने आए थे

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से दिल को दहला देने बाली खबर सामने आई है जहां पानी से भरे गड्ढे में डूबकर तीन किशोर की मौत हो गई। हादसे के वक्त तीनों बच्चे गांव के बाहर एक बाग में खेलने गए हुए थे जहां बाग के पड़ोस में हुई खुदाई के दौरान हुए गहरे गड्ढे में बारिश के कारण पानी भर गया था इस खेलने के दौरान एक किशोर ठोकर लगने से गढ्‌ढे में गिर गया जिसे बचाने की कोशिश में बाकी दोनों बच्चे भी गढ्‌ढे में उतर कर उसे बचाने को कोशिश करने लगे लेकिन पैर फिसलने के कारण वे भी गहरे पानी में चले गए जिससे तीनों बच्चों की मौत हो गई।

आपको बता दें कि घटना टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौरा डांडा गांव की है जहां लालपुर भैंसरी गांव निवासी 11 वर्षीय दुर्गेश और पिहानी थाना क्षेत्र के चंदेली गांव निवासी 10 वर्षीय कार्तिक गर्मी की छुट्टियों में अपने-अपने मामा के घर गौरा डांडा गांव घूमने आए थे। जहां शाम को दोनों गौरा डांडा गांव के रहने वाले अपने 12 वर्षीय दोस्त पवनीश के साथ ब्लॉक प्रमुख उदयराज के बाग में खेलने के लिए गए हुए थे। जहां पर खुदाई के दौरान एक गहरा गड्ढा हो गया था जिसमें पिछले दिनों हुई बारिश के कारण पानी भर गया था इस दौरान खेलते खेलते एक किशोर गढ्‌ढे में गिर गया जिसके बाद अपने दोस्त को डूबता देख, बाकी दोनों किशोर भी गढ्‌ढे में उतर कर उसे बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन फिसलन होने के कारण वे भी गहरे पानी में चले गए। हालांकि इस दौरान तीनों ने मदद से लिए आवाज लगाई लेकिन बाग में मौजूद लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तबतक तीनों की मौत हो चुकी थी।

 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रस्सी के सहारे तीनों के शवों को गढ्ढे से बाहर निकाला जिसके तीनों को टड़ियावां सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। वहीं टड़ियावां थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। बाग में पानी भरे गड्ढे को लेकर भी जिम्मेदारों से पूछताछ की जाएगी।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.