हरदोई में रेलवे के निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी धसकने से 5 मजदूर दबे 1 की मौत 4 जख्मी
हरदोई में रेलवे के निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी धसकने से 5 मजदूर दबे 1 की मौत 4 जख्मी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जनपद के कछौना थाना इलाके में रेलवे के निर्माणाधीन अंडरपास की मिट्टी धसकने से एक बड़ा हादसा हो गया और इसमें पांच मजदूर दब गए। पोकलैंड मशीन से मिट्टी हटाकर चार मजदूरों को निकाल लिया गया जबकि एक की मौत हो गई उसका शव निकल गया। चार जो मजदूर जख्मी है उनका इलाज कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक जनपद औरैया का रहने वाला है।
हादसा कछौना थाना इलाके के सुठेना रेलवे फाटक के पास हुआ हैं।यहां पर रेलवे का अंडरपास बनाया जा रहा है जिसमे मजदूर लगे हुए है।इसी में मजदूर काम कर रहे थे अचानक मिट्टी धसक गयी।इसमे 5 मजदूर दब गये जिससे हड़कम्प मच गया।आनन फानन में पोकलैंड मशीन लगाकर करीब आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया।घटना में जनपद औरैया के थाना दिबियापुर के गांव रोहली निवासी हरि 55 पुत्र छेदीलाल की मौत हो गयी।जबकि घटना में सुठेना थाना कछौना निवासी शरन, सोनू दिव्यांशु व पिंटू घायल हो गए।सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाया गया।मृतक के गांव के ही साथी विजय ने बताया कि मृतक 3 भाइयों में दूसरे स्थान का है।घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है।फिलहाल हादसे पर रेलवे के जिम्मेदार लोगों ने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया है।