अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर हरदोई में पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन और वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान द्वारा हरदोई के सैनिक कल्याण बोर्ड में तीन दिवसीय विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया है। योग शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती के द्वारा किया गया योग शिविर में योग शिक्षिका विनीत पांडे द्वारा सभी को योग कराया गया, इस दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
वीरांगना संस्था की अध्यक्ष सुहाना जैन ने बताया की हम हरदोई समेत भारत के सभी शहरों में योग के इस कार्यक्रम को बढ़ावा दे रहे हैं जिसके चलते आज हरदोई में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि विदेश में भी योग के जरिए भारत का डंका बज रहा है। हम बच्चे, बूढ़े, युवाओं और महिलाओं से भी योग के इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर आगे आने की अपील करते हैं इसके जरिए हम अपने देश को स्वस्थ बना सकते हैं। क्योंकि अगर हमें निरोगी रहना है तो योग जरूर करना पड़ेगा।