हरदोई में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत, तापमान में आई गिरावट
हरदोई में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत, तापमान में आई गिरावट
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को आखिरकार हरदोई में झमाझम बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। बीते कई दिनों से जिले में लगातार तापमान बढ़ रहा था और लू के थपेड़ों से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था। लेकिन अचानक मौसम ने करवट ली और दोपहर के समय आसमान में काले बादल छा गए।
कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में करीब 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। इस बदलाव से मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से बेहाल लोग घरों से बाहर निकलकर बारिश का आनंद लेते नजर आए। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इस अचानक आई बारिश से बेहद खुश दिखे।
सड़क किनारे पानी भर गया, लेकिन लोगों के चेहरों पर सुकून झलक रहा था। खास तौर पर किसानों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं रही, क्योंकि खेतों में सिंचाई के लिए पानी की सख्त जरूरत थी। धान की रोपाई और खरीफ की अन्य फसलों के लिए यह बारिश समय पर हुई है।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिससे मौसम के और अधिक राहतदायक होने की उम्मीद है। बारिश से जहां एक ओर गर्मी का प्रकोप टूटा, वहीं लोगों में नई ऊर्जा का संचार भी देखने को मिला।