Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 19 June 2025

हरदेव बाबा मंदिर में जल भरने गए तीन किशोर गर्रा नदी में डूबे, एक की मौत

हरदेव बाबा मंदिर में जल भरने गए तीन किशोर गर्रा नदी में डूबे, एक की मौत

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में सांडी थाना क्षेत्र के समजलपुर गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब हरदेव बाबा मंदिर में जल भरने गए तीन किशोर गर्रा नदी में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दो किशोरों को तो बचा लिया, लेकिन एक की डूबकर मौत हो गई।


प्रत्येक वर्ष समजलपुर स्थित हरदेव बाबा मंदिर में एक सप्ताह तक पूजा कार्यक्रम चलता है। अंतिम दिन परंपरा के तहत सैकड़ों ग्रामीण, महिलाएं व बच्चे नदी से जल भरने जाते हैं। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में लोग गर्रा नदी तट पर एकत्र हुए थे। इसी दौरान समजलपुर गांव निवासी 14 वर्षीय सचिन (पुत्र मुरारी), 12 वर्षीय रजनेश (पुत्र मंसाराम) और 16 वर्षीय कामता प्रसाद (पुत्र प्रभु दयाल) भी जल भरने पहुंचे।


जल भरते समय तीनों किशोर गहराई में चले गए और डूबने लगे। वहां मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाकर उन्हें बचाने की कोशिश की। काफी प्रयासों के बाद रजनेश और कामता को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन सचिन गहरे पानी में समा गया। कुछ देर बाद उसका शव बरामद हुआ।


हादसे की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.