Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 18 June 2025

प्रेमी से बात करते देख आगबबूला हुआ पति, मुंह से काट ली पत्नी की नाक

प्रेमी से बात करते देख आगबबूला हुआ पति, मुंह से काट ली पत्नी की नाक

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। जिले के हरियावां थाना क्षेत्र के देवरिया प्रसिद्ध नगर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पति ने अपनी पत्नी की नाक काट ली। वजह यह थी कि उसने अपनी पत्नी को फोन पर किसी अन्य युवक से बात करते हुए देख लिया था। शक और गुस्से में बेकाबू पति ने न केवल पत्नी से विवाद किया बल्कि झगड़े के दौरान उसने उसकी नाक अपने मुंह से काट ली।


घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। देवरिया प्रसिद्ध नगर निवासी रामखिलावन पुत्र रामपाल ने अपनी पत्नी पूजा को गांव के एक युवक से फोन पर बातचीत करते हुए देख लिया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। बात इतनी बढ़ गई कि रामखिलावन ने पत्नी की नाक अपने दांतों से काट डाली।


घटना की जानकारी मिलते ही पूजा ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को मौके से ही हिरासत में ले लिया। वहीं गंभीर रूप से घायल पूजा को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने पूजा की तहरीर के आधार पर रामखिलावन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


पुलिस के अनुसार, पीड़िता की कटी हुई नाक को प्लास्टिक की पॉलिथीन में रखकर तत्काल मेडिकल कॉलेज भेजा गया ताकि प्लास्टिक सर्जरी से उसे जोड़ा जा सके। इस क्रूर वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.