Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 18 June 2025

नहर किनारे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पास में मिली बाइक, शराब की बोतल और दवा का रैपर

 नहर किनारे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पास में मिली बाइक, शराब की बोतल और दवा का रैपर

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। मझिला थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक का शव नहर के किनारे पेड़ से संदिग्ध हालत में लटका मिला। शव की पहचान शाहजहांपुर जनपद के थाना कांट क्षेत्र के ग्राम रामखेड़ा निवासी प्रदुम के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


घटना चठिया गांव के पास स्कूल के समीप नहर किनारे की है, जहां एक पेड़ से युवक का शव फंदे के सहारे लटका हुआ देखा गया। शव के पास ही युवक की बाइक खड़ी थी। युवक अर्धनग्न अवस्था में था और उसकी शर्ट से ही फंदा बनाया गया था। पास में शराब की बोतल और किसी दवा का रैपर भी मिला है, जिससे मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।


मझिला थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मृतक की जेब से कुछ दस्तावेज मिले थे, जिनकी मदद से उसकी पहचान की गई। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन युवक के अर्धनग्न अवस्था और मौके पर मिली शराब व दवा के पैकेट को देखते हुए पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।


फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.