हरदोई के मेडिकल कालेज में बिना बिजली बिलबिलाये मरीज और तीमारदार,मेडिकल कालेज में पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड में परेशान हुए मरीज
हरदोई के मेडिकल कालेज में बिना बिजली बिलबिलाये मरीज और तीमारदार,मेडिकल कालेज में पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड में परेशान हुए मरीज
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के मेडिकल कालेज के अधीन जिला अस्पताल में भर्ती होना है या परिवार के किसी सदस्य को भर्ती कराना है तो हाथ का पंखा साथ लेकर जाएं, वहां पर अधिकतर पंखे काम नहीं कर रहे हैं। भीषण गर्मी में भर्ती मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में गर्मी बढ़ने के समय इससे बचाव के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद नहीं हैं। ऐसे में वार्ड में भर्ती मरीजों के तीमारदार गमछे या पंखे से हवा झलने का मजबूर हैं।इसका वीडियो सपा नेता रामज्ञान गुप्ता ने बनाया और वायरल किया हैए।सपा नेता ने कहाकि व्यवस्था न सुधरी तो सपा ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन करेगा
समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव रामज्ञान गुप्ता ने वीडियो बनाकर वायरल किये जिनमे दिखाया गया है कि मरीजों की सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है।मेडिकल कालेज के अधीन जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में मरीजों को गर्मी का दंश झेलना पड़ रहा है क्योंकि बिजली जाते ही मरीजों पर तीमारदार हाथ के पंखे से हवा झल रहे है जिससे गर्मी से बचाव हो सके।सपा नेता ने कहाकि हरदोई के तीन मंत्री भाजपा सरकार में है लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था बदतर है और ऐसी भीषण गर्मी में बेतहाशा गर्मी से जिला अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार बिलबिला जा रहे हैं।पसीने से लथपथ लोग परेशान हैं। मरीजों के तीमारदार हाथ के पंखे झलकर काम चला रहे मरीज और तीमारदार सब परेशान है पर विभाग ध्यान नही देता है।सपा नेता ने कहाकि अगर व्यवस्था में सुधार न हुआ तो सपा ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन आंदोलन करेगी।