Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 18 June 2025

सीजीएसटी इंटेलिजेंस ने अधिवक्ता के घर पर मारा छापा, कई घंटे तक चली छापामारी, अहम दस्तावेज लेकर लखनऊ हुई रवाना टीम

सीजीएसटी इंटेलिजेंस ने अधिवक्ता के घर पर मारा छापा, कई घंटे तक चली छापामारी, अहम दस्तावेज लेकर लखनऊ हुई रवाना टीम 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में वित्त मंत्रालय का स्टीकर लगी एक इनोवा कार से आए अधिकारियों ने दो स्थानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी एक अधिवक्ता के घर पर और उनके सहयोगी के घर पर की गई है। सूत्र बताते हैं कि सीजीएसटी इंटेलिजेंस की टीम आई थी जिसने जीएसटी अधिवक्ता और उसके सहयोगी के घर पर छापेमारी की है। सूत्र बताते हैं कि वित्त मंत्रालय का स्टीकर लगी कार ने आई टीम ने सबसे पहले मोहलिया शिवपार स्थित एक स्थान पर छापेमारी की है। अधिवक्ता के सहयोगी के घर यह छापेमारी की है जहां से टीम ने कई दस्तावेजों को जप्त किया है जिसके बाद टीम द्वारा शहर के आजाद नगर में रहने वाले अधिवक्ता के घर पर छापेमारी की। कई घंटे तक टीम द्वारा छापेमारी की गई।इस दौरान टीम ने घर के अंदर किसी को भी प्रवेश करने व घर से किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं दी। कई घंटे बाद टीम वापस लखनऊ की ओर रवाना हो गई है। सूत्रों के अनुसार सीजीएसटी विभाग की टीम अपने साथ कई अहम दस्तावेजों को भी लेकर गई है।टीम ने अधिवक्ता से भी पूछताछ की है।सीजीएसटी विभाग की टीम की छापेमारी की सूचना से शहर में हड़कंप मच गया। इससे पहले भी सीजीएसटी विभाग की टीम द्वारा कई बार शहर में छापेमारी की गई है।इस विषय पर हरदोई में आयकर विभाग और जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने जानकारी होने से इनकार किया है।हरदोई में पहुंची सीजीएसटी विभाग की टीम कानपुर आरटीओ में रजिस्टर्ड यूपी 78 डीएन 7890 इनोवा कार से आए थे।सूत्रो ने बताया की सीजीएसटी की इंटेलीजेंस टीम ने यह छापेमारी की है।सूत्र बताते है कि माल की फर्जी आइटीसी बनाने के मामले में यह कार्यवाही हुई है।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.