Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 16 June 2025

हरदोई पहुंचीं राज्य महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह, CHC निरीक्षण और जनसुनवाई में दिए निर्देश

हरदोई पहुंचीं राज्य महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह, CHC निरीक्षण और जनसुनवाई में दिए निर्देश

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। राज्य महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह शनिवार को जिले के दौरे पर रहीं। अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत उन्होंने सबसे पहले कछौना और संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं में कई कमियां पाई गईं।


एकता सिंह ने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निर्देश दिए कि अगली विजिट से पहले सभी कमियों को दूर कर लिया जाए। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, महिला मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने की आवश्यकता पर बल दिया।


निरीक्षण के बाद वह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचीं, जहां उन्होंने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर पहुंचीं। एकता सिंह ने बताया कि अधिकतर मामले घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद और महिला उत्पीड़न से संबंधित थे।


उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन मामलों में तुरंत कार्रवाई करने और पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के निर्देश दिए। एक मामले में तो उन्होंने मौके पर ही दोनों पक्षों को बुलवाकर पारिवारिक विवाद का समाधान कराया।


उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और पीड़ितों को तत्काल राहत दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.