Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 16 June 2025

सीएनजी डलवाने को लेकर युवती ने पेट्रोल पंप सेल्समैन पर तानी रिवाल्वर, मुकदमा दर्ज

सीएनजी डलवाने को लेकर युवती ने पेट्रोल पंप सेल्समैन पर तानी रिवाल्वर, मुकदमा दर्ज

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवती की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला बिलग्राम कस्बे से दो किलोमीटर दूर सांडी रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप का है, जहां सीएनजी डलवाने के दौरान हुए विवाद में युवती ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के सीने पर रिवाल्वर तान दी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहाबाद निवासी एहसान खान अपनी पत्नी और बेटी के साथ सीएनजी डलवाने पहुंचे थे। पंप कर्मचारी ने सुरक्षा कारणों से उन्हें गाड़ी से उतरने को कहा, जिस पर परिवार भड़क गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एहसान खान की बेटी ने कार से रिवाल्वर निकालकर सेल्समैन के सीने पर तान दी और धमकी दी कि "इतनी गोलियां मारेंगे कि पहचान नहीं होगी।"


स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। सेल्समैन की ओर से एहसान खान, उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई है।


थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप पर सुरक्षा मानकों को लेकर कर्मचारी ने सही निर्देश दिए थे, जिसे लेकर यह विवाद हुआ।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.