गोरखनाथ मंदिर जा रहे हिन्दू युवा वाहिनी के दो कार्यकर्ता सड़क दुर्घटना में घायल, पैदल गोरखपुर जाते समय हरदोई की देहात कोतवाली इलाके में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
गोरखनाथ मंदिर जा रहे हिन्दू युवा वाहिनी के दो कार्यकर्ता सड़क दुर्घटना में घायल, पैदल गोरखपुर जाते समय हरदोई की देहात कोतवाली इलाके में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जनपद में एक बड़ी सड़क दुर्घटना उस समय हो गई जब बिजनौर से पैदल चलकर गोरखपुर जा रहे हिंदू युवा वाहिनी के दो कार्यकर्ताओं को देहात कोतवाली इलाके में हरदोई पिहानी मार्ग पर बरगावां गांव के पास अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायल हुए दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए हरदोई के मेडिकल कॉलेज भेजा गया वहीं आपको बता दें कि मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक नीरज को लगी तो पुलिस अधीक्षक फौरन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए वहां पहुंचकर दोनों हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं का हाल जाना और डॉक्टर से बेहतर उपचार के लिए कहा। हालांकि डॉक्टरों ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए दोनों हिंदू व वाहिनी के कार्यकर्ताओं को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नीरज यादव ने गाड़ी की व्यवस्था कराकर उनको तत्काल लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन लगभग 2 घंटे तक घायलों के पास मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में घायल युवक व्यक्तियों की पहचान निखिल पुत्र बलबीर निवासी डाका करमचंद जिला बिजनौर तथा सुरजीत पुत्र कल्लू सिंह निवासी मंगवाला गांव, भगतपुर मुरादाबाद के रूप में हुई। वही बता दें कि दोनों आपस में दोस्त हैं और हिन्दू युवा वाहिनी से जुड़े हैं।
सड़क दुर्घटना में घायल हुए हिंदू युवा वाहिनी के दोनों कार्यकर्ताओं ने बताया कि दोनों 5 जून को रामपुर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके बाद वे पैदल ही यात्रा करते हुए गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने जा रहे थे। तभी हरदोई से गुजरते समय ये हादसा हो गया। इस दौरान जब वह दोनों देहात कोतवाली के बरगांवा गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी कार की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक मौका पर पहुंचे इस दौरान वाला लगभग दो-तीन घंटे जिला अस्पताल में दोनों हिंदू युवा वाहिनी के घायल कार्यकर्ताओं के साथ में मौजूद रहे डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए जब उन्हें लखनऊ रेफर किया गया तो पुलिस अधीक्षक ने गाड़ी की व्यवस्था करते हुए दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया वहीं आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन इससे पहले जनपद बिजनौर में पुलिस अधीक्षक के पद पर थे इस दौरान घायल हुए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता से उनकी अच्छी जान पहचान हो गई थी आज वह हरदोई जनपद होते हुए गोरखपुर मैं गोरखनाथ मंदिर जा रहे थे इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गए इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मानवता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर उनका हाल जाना और उन्हें बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेजने की व्यवस्था भी की। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है। अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान करने की कोशिश को जा रही है।