Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 11 June 2025

सांडी सेल की दुकान में लगी भीषण आग,दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर पाया काबू

 सांडी सेल की दुकान में लगी भीषण आग,दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर पाया काबू

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई में सिनेमा रोड पर शॉर्ट सर्किट से सांडी सेल की दुकान में आग लग गई है। दुकान के अंदर रखी सांडी में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सांडी धू धू कर जलने लगे और आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। राहगीरों ने स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मियों को मामले की सूचना दी जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। अग्निकांड में लाखो की सांडी जल गई।

 कोतवाली शहर क्षेत्र की सिनेमा रोड स्थित किरमानी मार्केट में न्यू बॉम्बे सांडी सेल नाम की दुकान थी। आज रात्रि करीब 2 बजे दुकान से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया राहगीरों ने इसकी सूचना दमकल कर्मियों व पुलिस को दी जिसके बाद आनन फानन मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने दुकान में लगी भीषण आग पर काबू पाया है। अग्निकांड से दुकान के अंदर रखी बड़ी संख्या में सांडी जलकर खाक हो गए।शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है फिलहाल भीषण अग्निकांड में लाखो रुपए का नुकसान हुआ है  लेकिन दमकल कर्मियों के समय रहते आग पर काबू पाए जाने के चलते आसपास की दुकानों में भारी नुकसान होने से बच गया।दुकान में कितना नुकसान हुआ है इसका अभी आकलन किया जा रहा है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.