Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 10 June 2025

हरदोई में अभिनेता श्रेयस तलपड़े सहित 16 लोगो पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज , चिट फंड कंपनी के नाम पर लाखो रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

हरदोई में अभिनेता श्रेयस तलपड़े सहित 16 लोगो पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज , चिट फंड कंपनी के नाम पर लाखो रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े सहित 16 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में  मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है की श्रेयस एक चिट फंड कंपनी के प्रमोटर थे और उनके नाम पर लोगो को रकम दोगुनी होने का लालच देकर कंपनी करोड़ों रुपये ठग कर फरार हो गई। पुलिस ने फिलहाल मामले को दर्ज कर लिया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई में जुट गयी है   बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े सहित 16 लोगों के खिलाफ चिट फंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। ग्रामीणों को रकम दोगुनी होने का लालच देकर कंपनी करोड़ों रुपये ठग कर फरार हो गई। हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली के सुजनियापुर गांव के रहने वाले अमर वीर सिंह के मुताबिक वो परेली गांव में स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे। 2020 में उनकी मुलाक़ात यादराम , गौरव वर्मा कृष्ण दीक्षित फहीम उल्लाह से हुई जिन्होंने उन्हें बताया की LUCC (द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को ऑपरेटिव सोसाइटी) नाम की कंपनी पूरे भारत में कम समय में निवेशकों का पैसा दुगना करती है और इसके प्रमोटर श्रेयस तलपड़े है। यदि वो इस कंपनी में पैसा निवेश कराता है तो उसे कमीशन भी मिलेगा और परेली में कंपनी के सुविधा केंद्र पर नियुक्त भी कर देंगे। लेकिन उसे पहले अपना और अपने परिजनों का पैसा कंपनी में निवेश करना होगा। जिसके बाद उसने अपना और अपने कई परिजनों का पैसा कंपनी में निवेश किया और कंपनी ने उसे परेली में कंपनी के सुविधा केंद्र का प्रबंधक बना दिया। जिसके बाद उसने तमाम लोगो का करीब बीस लाख रुपया कंपनी में निवेश कराया। कम समय में रुपए दोगुना करने , एफडी , आरडी, सुकन्या समेत कई योजनाओं के नाम पर ग्रामीणों से निवेश कराया गया। झांसे में आए सैकड़ों लोगों ने अपनी जमा पूंजी कंपनी में निवेश कर दी और समय पूरा होने पर कंपनी नौ दो ग्यारह हो गई। पीड़ित अमरवीर सिंह ने कंपनी के कई लोगो से पैसा वापसी के लिए सम्पर्क किया लेकिन किसी ने भी पैसा वापस नहीं किया जिसके बाद अमर वीर की तहरीर पर LUCC कंपनी के समीर अग्रवाल और उनकी पत्नी सानिया ,आर.के. शेट्टी ,संजय मुदगिल, श्रेयस तलपड़े , पंकज अग्रवाल ,शबाब हाशिम ,जुल्फिकार अहमद ,यादराम राजपूत , गौरव वर्मा , कृष्ण दीक्षित ,फहीम उल्लाह ,राजी उल्लाह , सनत राजपूत ,उत्तम सिंह  और उसकी पत्नी माया सिंह के खिलाफ 419 और 420, 406 ,504 और 506 की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।फिलहाल पुलिस ने शाहाबाद कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमे कंपनी के सीएमडी समीर अग्रवाल और प्रमोटर श्रेयस तलपड़े समेत 16 लोगों शामिल है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.