कटरा-बिल्हौर मार्ग पर सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवती की मौके पर मौत, युवक ने मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम
कटरा-बिल्हौर मार्ग पर सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवती की मौके पर मौत, युवक ने मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र में कटरा-बिल्हौर मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।
घटना नौमिलकपुर गांव के पास की है, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक और युवती को जोरदार टक्कर मार दी। मृतका की पहचान शिवानी (24) पुत्री रमाकांत निवासी ग्राम ढोंढपुर, थाना सांडी के रूप में हुई है। उसके साथ मोहित (25) पुत्र राज बहादुर निवासी मलहोठा, थाना हरपालपुर बाइक पर सवार था। जानकारी के अनुसार दोनों की कुछ माह पूर्व ही गोद भराई की रस्म हुई थी।
सोमवार को दोनों बिलग्राम किसी बीमारी के लिए दवा लेने आए थे और वापस लौटते समय माधोगंज मार्ग की ओर जा रहे थे। तभी नौमिलकपुर गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल मोहित को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका शिवानी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। हादसे से दोनों परिवारों में गहरा शोक व्याप्त है।