Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 10 June 2025

बालू लदी ट्राली ने साइकिल सवार किशोर को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

बालू लदी ट्राली ने साइकिल सवार किशोर को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में कोतवाली शहर क्षेत्र के आजाद नगर के पास  एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बालू से लदी एक ट्राली ने किशोर को कुचल दिया। ट्राली का पिछला पहिया किशोर के सिर पर चढ़ गया जिससे उसका सिर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और भेजा तक बाहर आ गया। यह हृदयविदारक दृश्य देखकर राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए।

मृतक की पहचान रनधीर (उम्र लगभग 15 वर्ष) पुत्र रघुवर दयाल निवासी मन्ना पुरवा के रूप में हुई है। वह किसी कार्य से साइकिल से जा रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्राली की रफ्तार काफी तेज थी और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से ही ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया और चालक संगम निवासी थाना देहात कोतवाली को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।


इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रशासन से ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही पर रोक लगाने की मांग की है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.