Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 09 June 2025

महिला से बात करने की मिली सजा-ए मौत,महिला का पति गिरफ्तार

महिला से बात करने की मिली सजा-ए मौत,महिला का पति गिरफ्तार

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई जनपद के हरपालपुर थाना इलाके के रहने वाले एक युवक के शव को सुरसा थाना क्षेत्र में नहर में पाए जाने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद किया है।मृतक आरोपी युवक की पत्नी से बात करता था और उसका मेल मिलाप था इस बात को आरोपी युवक जान रहा था और उसने मृतक को बहाने से बुलाया और उसके बाद साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया था।इसके साथ ही चोरी के मोबाइल से मृतक के परिजनों को कुछ मैसेज भी किए थे।फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाई शुरू कर दी है।

मामले का ख़ुलासा एएसपी नृपेंद्र कुमार ने करते हुए बताया की 7 जून को हरपालपुर थाना क्षेत्र के बासी निवासी जदुनंदन ने सांडी पुलिस को एक तहरीर दी और बताया कि उनका पुत्र सचिन 6 जून को सांडी तिराहा स्थित अपने भाई की क्लीनिक पर सामान रखकर गायब हो गया है उसका कोई पता नहीं चल सका है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और एसपी नीरज कुमार जादौन ने सचिन की बरामदगी के लिए पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया था सभी थाना प्रभारी को भी अलर्ट कर दिया गया था और बरामद की के लिए टीमें लगा दी थी। 7 जून को सुरसा थाना क्षेत्र में एक नहर में एक युवक का सौंपाया गया जिसकी पहचान सचिन के रूप में की गई।

पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला एक महिला से मृतक बात करता था और महिला से मिलता जुलता भी था इसकी जानकारी महिला के पति को भी थी।पुलिस ने महिला के पति रूपलाल उर्फ रामेंद्र निवासी सुभाष नगर कोतवाली शहर को वर्तमान में मानीमऊ लोनार में रहता है को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी तो सारा मामला उजागर हो गया।एएसपी ने बताया कि आरोपी ने बताया कि मृतक की वजह से वह मानसिक तनाव में था और उसने मृतक को धोखे से बुलाकर साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।इसके साथ ही चोरी के मोबाइल से मृतक के परिजनों को कुछ मैसेज भी किए थे।फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया है आवश्यक कार्यवाई शुरू कर दी है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.